खगड़िया : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें एसबीआई, यूनियन बैंक, यूको बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न बैंके के कर्जदारों को राहत देने के लिए छह न्यायपीठ की स्थापना की गयी. यह लोक अदालत बैंक ऋण राहत के लिए आयोजित की गयी.
एसबीआई खगड़िया व मानसी के ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए बेंच संख्या एक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार एवं पैनल अधिवक्ता चंद्र भूषण वर्मा, पीठासीन अधिकारी बनाये गये. बेंच संख्या दो में स्टेट बैंक मुख्य शाखा, सन्हौली ग्राम एवं अन्य शाखा का मामला लाया गया जिसके निष्पादन के लिए एडीजे, चतुर्थ कृष्णमुरारी शरण एवं अधिवक्ता जितेंद्र कुमार प्रतिनियुक्त किये गये. इसी प्रकार बेंच संख्या तीन में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लाल बहादुर सिंह एवं अधिवक्ता नवीन कुमार को खगड़िया अनुमंडल के ग्रामीण बैंक के मामले निष्पादन के लिए पीठासीन अधिकारी बनाये गये.