बेएसा की बैठक में सेवा विस्तार पर बल
Advertisement
डीएम के आश्वासन पर मानें कार्यपालक सहायक
बेएसा की बैठक में सेवा विस्तार पर बल मानदेय भुगतान पर विस्तार से हुई चर्चा खगड़िया : डीएम के आश्वासन के बाद कार्यपालक सहायक की आठ अगस्त से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दिया गया है. स्थानीय कोसी काॅलेज के मैदान में जिला कार्यपालक सहायक सेवा संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के […]
मानदेय भुगतान पर विस्तार से हुई चर्चा
खगड़िया : डीएम के आश्वासन के बाद कार्यपालक सहायक की आठ अगस्त से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दिया गया है. स्थानीय कोसी काॅलेज के मैदान में जिला कार्यपालक सहायक सेवा संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती ने की. बैठक में आरटीपीएस के नियोजित कार्यपालक सहायक एवं वरीय उप समाहर्त्ता के पास कार्यरत नियोजित कार्यपालक सहायकों की सेवा विस्तार नहीं करने पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही सात माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी.
इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक सहायकों ने डीएम के आश्वासन पर आठ अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नहीं जाने की घोषणा की. साथ ही सेवा विस्तार व वेतन भुगतान के मामले में डीएम द्वारा दिये गये सकारात्मक आश्वासन पर खुशी व्यक्त की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी कुमार ने कहा कि मानेदय भुगतान व सेवा विस्तार का आश्वासन डीएम के द्वारा दिया गया है. जिसके आलोक में संघ फिलहाल किसी भी तरह का आंदोलन नहीं करेगा. उन्होंने डीएम के सकारात्मक सहयोग की प्रशंसा की. संघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती ने कहा कि कार्यपालक सहायकों के मांगों के प्रति डीएम गंभीर हैं. बैठक में संयुक्त सचिव मिथिलेश चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रभानू, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सह संयोजक विनित कुमार, पप्पू कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement