Advertisement
दुकानदारों ने अधिकारियों को बनाया बंधक
बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को दुकानदारों के कोपभाजन का िशकार होना पड़ा. दुकानदारों ने दरोगा हरेंद्र सिंह व नपं के अधिकारियों को बंधक बना लिया. एसडीओ व डीएसपी ने आक्रोशित को समझा कर अधिकारियों को मुक्त कराया. एसडीओ ने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक कर तय मानक के ही अनुसार अतिक्रमण […]
बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को दुकानदारों के कोपभाजन का िशकार होना पड़ा. दुकानदारों ने दरोगा हरेंद्र सिंह व नपं के अधिकारियों को बंधक बना लिया. एसडीओ व डीएसपी ने आक्रोशित को समझा कर अधिकारियों को मुक्त कराया. एसडीओ ने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक कर तय मानक के ही अनुसार अतिक्रमण हटाया जायेगा.
एसडीओ व डीएसपी ने मामला कराया शांत
जेसीबी चालक को पीटा
गोगरी : बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को दुकानदारों का कोपभाजन बनना पड़ा. आक्रोशित दुकानदारों ने शुक्रवार को गोगरी थाना के दरोगा हरेंद्र सिंह व नगर पंचायत के अधिकारियों को बंधक बना कर नारेबाजी की. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि एसडीओ व डीएसपी को पहल करना पड़ा. मालूम हो कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू कर दिया गया.
वैसे तो शिव मंदिर मुख्य चौराहे से पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चलाया गया, लेकिन कुछ ही दूर आगे आने पर ही एक टीन शेड हटाने के दौरान एक दुकानदार के पुत्र को जब नाक व सिर में चोट लग गयी तो दुकानदार उग्र हो गये. इस बाद लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व पथराव करते हुए सड़क जाम कर दिया. साथ ही जेसीबी चालक के साथ मारपीट की.
अतिक्रमण के कारण सड़क पर चलने में परेशानी: उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन अतिक्रमण करने वाले इसकी परवाह ही नहीं करते थे. शुक्रवार को गोगरी शिव मंदिर मुख्य चौराहे से दरोगा हरेन्द्र सिंह, नगर पंचायत के टैक्स दरोगा गोपी कृष्ण पाण्डेय, बीसीओ जितेन्द्र कुमार, जेइ सुनील कुमार, सहायक उपाध्याय आदि की अगुवाई में अतिक्रमण हटाया जा रहा था.
इस दौरान लोग उग्र हो गये. शेड हटाते समय व्यापारी का बेटा रोहित का नाक कट गया. इससे उपस्थित व्यवसायी व आम लोग भड़क उठे. लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दिया. गोगरी थाना के दरोगा हरेन्द्र सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया.
घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ संतोष कुमार , डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, बीडीओ रंजित कुमार सिंह, महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार, गोगरी थानाध्यक्ष सतिशचन्द्र मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर व्यापारियों को समझाया. कहा कि अब व्यापारियों के साथ बैठक करके तय मानक के ही अनुसार अतिक्रमण हटाया जायेगा.किसी के भी साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement