महिला कर्मी ने लगाया है प्रताड़ित करने का आरोप
Advertisement
पूर्व सीओ के विरुद्ध दिये गये जांच के आदेश
महिला कर्मी ने लगाया है प्रताड़ित करने का आरोप एसडीओ को सौंपी गयी जांच, 15 दिनों में मांगी गयी रिपोर्ट खगड़िया : सदर अंचल के पूर्व सीओ के विरुद्ध जांच के आदेश दिये गये है. अपने अधीनस्थ एक महिला कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने, प्रताड़ित करने, गाली गलौज करने के आरोप में सदर अंचल के […]
एसडीओ को सौंपी गयी जांच, 15 दिनों में मांगी गयी रिपोर्ट
खगड़िया : सदर अंचल के पूर्व सीओ के विरुद्ध जांच के आदेश दिये गये है. अपने अधीनस्थ एक महिला कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने, प्रताड़ित करने, गाली गलौज करने के आरोप में सदर अंचल के पूर्व सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा के विरुद्ध प्रमंडल स्तर से जांच के आदेश दिये गये थे. जिसके बाद जिला स्तर से सदर एसडीओ को इस मामले की जांच सौंपी गयी है. जानकारी के अनुसार हल्का कर्मचारी कुमारी गंगा ने लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग पटना तथा प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन देकर तत्कालीन सीओ के विरुद्ध शिकायत की थी.
जिसके बाद आयुक्त के सचिव के द्वारा इस मामले की जांच के लिए डीएम को पत्र लिखा गया था. सूत्र के मुताबिक एडीएम ने सदर एसडीओ को इस मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. जांच पदाधिकारी से 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है.
क्या है मामला
पीड़ित महिला राजस्व कर्मचारी द्वारा 16 मई 2015 को ही सीओ के विरुद्ध उच्च पदाधिकारी से शिकायत की गयी थी. उक्त हल्का कर्मचारी ने बताया कि उन्हें टारगेट करके सीओ द्वारा मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. नियम विपरीत काम कराने का हमेशा उन पर दबाव बनाया जाता था. इसके अलावा उन्हें लगान रशीद भी नहीं दिये जाते थे. पीड़ित राजस्व कर्मचारी ने बताया कि गलत मंशा से पूर्व सीओ ने उन पर तथा उनके पति पर प्राथमिकी संख्या 99/15, 124/15 तथा 107/15 भी दर्ज कराया था. उन्होंने बताया छह जुलाई 2014 को सीओ ने दूरभाष पर उन्हें गाली-गलौज भी की थी. जिसकी सूचना उन्होंने एसडीओ व एडीएम को भी दी थी. उन्होंने सीओ द्वारा बार बार गलत ढंग से स्पष्टीकरण पूछने, गलत मंशा से हल्का से हटाने तथा उच्च पदाधिकारी को गलत जानकारी देकर उनका स्थानांतरण बेलदौर अंचल किये जाने की बातें कही.
सीओ के विरुद्ध चल रही है विभागीय कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि एक नहीं बल्कि आधे दर्जन गंभीर मामलों में पूर्व सीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है. सरकारी जमीन की गलत तरीके से जमाबंदी कायम करने, बगैर सूचना से मुख्यालय से गायब रहने सहित कई मामलों में उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर सीओ प्रदीप सिन्हा के विरुद्ध पूर्व डीएम राजीव रोशन ने विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की थी. वहीं रांकों पंचायत में एक सरकारी जमीन की जमाबंदी कायम करने के मामले में पूर्व सीओ के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement