शव के समीप लगी लोगों की भीड़, विलाप करते परिजन.
Advertisement
खगड़िया : विषाक्त भोजन खाने से चार की मौत
शव के समीप लगी लोगों की भीड़, विलाप करते परिजन. खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के पास स्थित झुग्गी में रहनेवाले चार लोगों की विषाक्त भोजन खाने से मौत हो गयी. सभी मृतक महादलित परिवार के सदस्य थे तथा कचरा चुन कर जीवन-यापन करते थे. मृतकों में तीन महिला व एक […]
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के पास स्थित झुग्गी में रहनेवाले चार लोगों की विषाक्त भोजन खाने से मौत हो गयी. सभी मृतक महादलित परिवार के सदस्य थे तथा कचरा चुन कर जीवन-यापन करते थे. मृतकों में तीन महिला व एक पुरुष शामिल हैं.
अचानक खराब हो गयी तबीयत : सोमवार रात नगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के पास झुग्गी में रहनेवाले आधा दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गयी. आसपास के लोगों की मदद से सभी लोगों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जिसमें से तीन लोगों की मौत सदर अस्पताल पहुंचते ही हो गयी,
जबकि एक महिला की मौत सहरसा में हुई. सदर अस्पताल में भरती सुनील सदा ने बताया कि तीन लोगों की मौत यहां हुई है. रेशमा देवी की मौत सहरसा में हुई. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. पांच अन्य बीमारों का इलाज सदर अस्पताल में
किया जा रहा है.
अधिकारियों ने लिया टोला का जायजा
मृतकों के परिजन देर रात डर से शव को बिना पोस्टमार्टम करवाये घर लेकर चले गये. मंगलवार की सुबह डीएम जय सिंह, एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, एसडीपीओ रामानंद सागर, नगर थानाध्यक्ष मो इसलाम, मुफ्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार बलुआही स्थित पीड़ित मोहल्ले में पहुंचे. साथ ही सीएस सहित चिकित्सकों के एक दल ने भी महादलित टोला का जायजा लिया. इधर, अधिकारियों ने शवों को फिर से सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया.
कहते हैं नगर सभापति : नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजन को तीन-तीन हजार रुपये तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिये गये हैं.
मृतक का नाम उम्र पिता/पति का नाम
कृष्णा सदा 55 वर्ष कारे सदा
रामदुलारी देवी 35 वर्ष राजकुमार सदा
बबिता देवी उर्फ परवतिया- 20 वर्ष सुनील सदा
रेशमा देवी- 35 वर्ष – कुन्नी सदा
इलाजरत मरीज
चीनों सदा, पिता नागो सदा
चंदन देवी पति झुलन
सुनील सदा, पिता शंकर सदा
रजनी देवी, पति मंटू सदा
गौतम सदा, पिता बंगाली सदा
सभी पीड़ित लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
कहते हैं सदर अस्पताल उपाधीक्षक : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बोर्ड गठित कर किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला विषाक्त भोजन खाने जैसा प्रतीत हो रहा है. बेसरा को जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
कहते हैं एसपी : एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर विषाक्त भोजन खाने से मौत की बात सामने आ रही है. गठित टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत रूप से कुछ कहा जा सकता है.
कहते हैं डीएम : डीएम जय सिंह ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए सीएस, सदर एसडीओ व एसडीपीओ की तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है साथ ही मृतकों का बेसरा सुरक्षित रखा गया है.
बलुआही बस स्टैंड के पास की घटना
मृतकों में तीन महिला व एक पुरुष शामिल
पांच बीमार लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
मरने वाले सभी महादलित परिवार के सदस्य
बेसरा सुरक्षित, जांच के लिये भेजे जायेंगे फोरेंसिक लैब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement