खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत अंतर्गत गुलरिया टोला में 440 वोल्ट बिजली का तार टूट कर गिरने के कारण एक पशुपालक अमरेश राम की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी सुनीता देवी बुरी तरह से झुलस गयी. जख्मी सुनीता को परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया.
Advertisement
खगड़िया : करंट से पति की मौत, पत्नी गंभीर
खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत अंतर्गत गुलरिया टोला में 440 वोल्ट बिजली का तार टूट कर गिरने के कारण एक पशुपालक अमरेश राम की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी सुनीता देवी बुरी तरह से झुलस गयी. जख्मी सुनीता को परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के अनुसार रविवार की […]
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गुलरिया गांव निवासी अमरेश राम के दरवाजे पर गाय बंधी हुई थी. इसी दौरान अचानक 440 वोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में गाय आ गयी और उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. पशुपालक किसान अमरेश राम जैसे ही देखा वह दौर पड़ा और वह भी तार की चपेट में आ गया. अमरेश को बचाने पहुंची उनकी पत्नी सुनीता को भी करंट का झटका लगने से वह दूर जा गिरी और घायल हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया और
खगड़िया : करंट से…
लोग बछौता के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने बिजली विभाग के विरुद्ध नारे लगाये. दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. साथ ही मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा तथा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस दौरान मार्ग पर आवागमन ठप रहा. लगभग तीन घंटा चले इस जाम में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके कारण आमलोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पाकर पहुंचे सदर बीडीओ रविरंजन, मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार व स्थानीय मुखिया सुनील कुमार के समझाने-बुझाने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. इधर,
मुखिया श्री कुमार ने बताया कि मृतक के दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत तीन हजार रुपये दिये गये. वहीं, बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजन को दिया. मोरकाही थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
440 वोल्ट बिजली तार के टूटने से हुआ हादसा
घटना बछौता पंचायत के गुलरिया गांव की
विद्युत स्पर्शाघात से एक गाय की भी गयी जान
विरोध में तीन घंटे रहा सड़क जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement