Advertisement
खगड़िया : “10 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी गिरफ्तार
खगड़िया : अलौली अंचल के रौन एवं भिखारी घाट पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मी कैलाश रजक को निगरानी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी थाना रोड में स्थित निजी आवास से की गयी, जहां एक किसान से राजस्व कर्मी दस हजार रुपये ले रहे थे. बताया जाता […]
खगड़िया : अलौली अंचल के रौन एवं भिखारी घाट पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मी कैलाश रजक को निगरानी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी थाना रोड में स्थित निजी आवास से की गयी, जहां एक किसान से राजस्व कर्मी दस हजार रुपये ले रहे थे.
बताया जाता है कि जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर रौन पंचायत के संदीप प्रसाद से 10 हजार रूपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत किसान ने निगरानी विभाग से की थी. शिकायत की जांच की अपने साथ ले गयी टीम : शुक्रवार को निगरानी डीएसपी तारणी यादव के नेतृत्व में आयी टीम ने उक्त राजस्व कर्मी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. बीते 30 जून को भी बेलदौर अंचल से एक राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.
बेलदौर के प्रभारी सीआई सुंदर ठाकुर को निगरानी की टीम ने पांच हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार किया था. इन्होंने भी जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद श्री ठाकुर को निलंबित कर दिया गया था. जानकार बताते हैं कि शुक्रवार को गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक पर निलंबन की तलवार लटक रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement