बीडीओ रवि रंजन ने प्रखंड के 26 पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिवों का पंचायत बदलते हुए एक सप्ताह में सभी को अपने अपने पंचायतों में योगदान करने का आदेश जारी किया था.
Advertisement
पंचायत सचिवों ने अब तक नहीं सौंपा प्रभार
बीडीओ रवि रंजन ने प्रखंड के 26 पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिवों का पंचायत बदलते हुए एक सप्ताह में सभी को अपने अपने पंचायतों में योगदान करने का आदेश जारी किया था. खगड़िया : लगभग एक माह पूर्व ही सदर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों का स्थानांतरण एक पंचायत से दूसरे पंचायत में किया गया […]
खगड़िया : लगभग एक माह पूर्व ही सदर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों का स्थानांतरण एक पंचायत से दूसरे पंचायत में किया गया था. बीडीओ रवि रंजन ने प्रखंड के 26 पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिवों का पंचायत बदलते हुए एक सप्ताह में सभी को अपने अपने पंचायतों में योगदान करने का आदेश जारी किया था. इस समय सीमा के बीत जाने के बाद एक बार फिर बीडीओ ने आदेश जारी कर 24 घंटे के भीतर सभी पंचायत सचिवों को अपने अपने स्थानांतरित पंचायतों में योगदान करने का आदेश जारी किया है. सूत्र बताते हैं कि यह समय सीमा भी बीत गया है.
बीडीओ के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अब तक किसी भी पंचायत सचिवों ने योगदान नहीं किया है. सूत्र बताते हैं कि कुछ पंचायतों के पंचायत सचिव ने योजना आरंभ करने के पूर्व ही अग्रिम की निकासी कर ली. तो कुछ ने गड़बड़ियां की है. इसी वजह से ये न तो प्रभार दे रहे हैं और न ही दूसरे पंचायत का प्रभार ग्रहण कर रहे हैं. इन्हें डर है कि अगर इन्होंने जल्दबाजी की तो इनकी पोल खुल जायेगी. सूत्र बताते है कि कुछ तो यह प्रयास में जूटे हैं कि इनके स्थानांतरण पर रोक लग जाये. ताकि प्रभार देने की नौवत ही न आये. सूत्र बताते है कि अब तक किन्हीं के स्थानांतरण पर रोक नहीं लगायी गयी है.
कुछ पंचायत सचिवों ने पेंशन वितरण नहीं होने का बहाना बना कर उन्हें कुछ दिनों तक और अपने पुराने पंचायत में रहने देने की मांग की थी. जिसे भी बीडीओ ने खारिज कर दिया है. इधर स्थानांतरित पंचायत सचिव द्वारा नये पंचायत सचिव को प्रभार नहीं देने से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि भी परेशान हैं. बेला सिमरी पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह, ओलापुर गंगौर पंचायत के मुखिया प्रिया कुमारी सिंह,
तेताराबाद की मुखिया अनिता देवी तथा जलकौड़ा पंचायत की मुखिया मो नैयर ने बताया कि परिणाम आये महीनों बीत गये हैं. लेकिन अब तक विकास का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. आम लोगों का इन पर दवाब बढ़ता जा रहा है. प्रभार का आदान प्रदान नहीं होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भी वितरण नहीं हो पा रहा है. जिससे लाभुक परेशान हैं.
कहते हैं बीडीओ
इधर बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण नहीं होने के कारण अब तक पंचायत सचिवों ने न तो प्रभार दिया है और न तो नये पंचायत में प्रभार ग्रहण किया है. अंतिम डेट लाइन मंगलवार को निर्धारित की गयी है. उक्त तिथि तक सभी पंचायत सचिवों को अपना अपना प्रभार लेने का आदेश दिया गया है. प्रभार ग्रहण नहीं करने वाले के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा जिला स्तर पर कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement