गड़बड़ी. राशि मिली 700, हस्ताक्षर 1600 रुपये पर
Advertisement
भ्रष्टाचारियों की बल्ले-बल्ले
गड़बड़ी. राशि मिली 700, हस्ताक्षर 1600 रुपये पर छात्र विकास का विरोध भले ही सरकारी दफ्तरों की गलियों में गुम हो जाये, लेकिन छात्राें को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए 1600 रुपये पर हस्ताक्षर करा कर मात्र 700 रुपये देने के मामले में शिक्षा विभाग में जारी हेराफेरी की पोल खोलने के लिए काफी […]
छात्र विकास का विरोध भले ही सरकारी दफ्तरों की गलियों में गुम हो जाये, लेकिन छात्राें को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए 1600 रुपये पर हस्ताक्षर करा कर मात्र 700 रुपये देने के मामले में शिक्षा विभाग में जारी हेराफेरी की पोल खोलने के लिए काफी है.
खगड़िया : सातवीं कक्षा के छात्र विकास का विरोध भले ही सरकारी दफ्तरों की गलियों में गुम हो जाये लेकिन यह शिक्षा विभाग में जारी हेराफेरी की पोल खोलने के लिए काफी है. बताया जाता है कि सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी जोरों पर रहने से धरातल की सच्चाई बहुत डरावनी होती जा रही है.
आये दिन छात्रवृत्ति से लेकर दूसरी सरकारी योजनाओं में धांधली को लेकर सड़क जाम से लेकर समाहरणालय तक गूंज पहुंचती रही है. परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय विसौनी छात्रवृत्ति राशि वितरण में सातवीं कक्षा के छात्र द्वारा 700 रुपये देकर छात्रवृति व पोशाक राशि दोनों के 1600 रुपये पर हस्ताक्षर का विरोध करने पर पिटाई प्रकरण में अब मामला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के पाले में है.
जहां 16 जुलाई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है.मध्य विद्यालय विसौनी के छात्र विकास कुमार की शिकायत पर परबत्ता थानाध्यक्ष व बीइओ को नोटिस कर 16 जुलाई को बुलाया गया है. जिसमें सुनवाई के बाद मामले में अगली कार्रवाई की उम्मीद है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि छात्र की पिटाई के बाद शिकायत करने थाना पहुंचने पर वहां पहले से आरोपी का मौजूद रहना, छात्र व अभिभावकों को दुत्कार को भगाने का आरोप लगाया गया है.
राशि कटौती करने पर फूटा गुस्सा परबत्ता के मवि विसौनी में प्रधानाध्यापक शरद कुमार,सचिव मीणा देवी और विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत बीते दिनों सरकारी योजनाओं की राशि वितरण किया जा रहा था. जिसमें राशि कटौती कर छात्रों को दी जा रही थी. इतने में जब कक्षा सात में पढने वाले विकास ने कम पैसे देने के बावत प्रधानाध्यापक से सवाल कर बैठा.
विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के रिश्तेदार ने विकास की पिटाई कर दी. मामला उस वक्त तूल पकड़ लिया जब शिकायत के लिये परबत्ता थाना पहुंचने पर वहां पहले से आरोपी मौजूद था और पुलिस ने पीड़ित छात्र व उनके परिजन को दुत्कार कर भगा दिया.
इन सवालों का देना होगा जवाब
मध्य विद्यालय विसौनी में छात्रवृति व पोशाक राशि में हेराफेरी का विरोध करने पर शिक्षा समिति के सचिव या उसके रिश्तेदार ने छात्र की पिटाई कैसे कर दी? बीइओ से इसका जवाब मांगा जायेगा कि सरकारी योजना की राशि वितरण में धांधली रोकने के लिये उनके स्तर से समय पर कदम क्यों नहीं उठाया गया? साथ ही परबत्ता थाना पुलिस से यह पूछे जाने की तैयारी है कि किस स्थिति में छात्र को पीटने के आरोपी थाना में पहले से मौजूद थे. आखिर छात्र की फरियाद अनसूना क्यों कर दिया गया.
कहते हैं डीएसपी
गोगरी डीएसपी राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि थाना में किसी भी पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. छात्र पिटाई प्रकरण में परबत्ता थाना में शिकायत नहीं सुनने और डांट कर भगा दिये जाने के मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
जब मैंने 700 की राशि देकर 1600 रुपये के वाउचर पर हस्ताक्षर का विरोध किया तो विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मीना देवी के रिश्तेदार ने पिटाई शुरू कर दी. थाना जाने पर वहां पिटाई करने वाला पहले से मौजूद था. पुलिस ने वहां से दुत्कार कर भगा दिया गया. तब गोगरी लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया है. आखिर सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर कड़ाई से लगाम क्यों नहीं लगाया जा रहा है.
विकास कुमार, सातवीं कक्षा के छात्र
छात्र की शिकायत पर नियमानुसार बीइओ व परबत्ता थानाध्यक्ष को नोटिस कर 16 जुलाई को लोक शिकायत निवारण कार्यालय गोगरी बुलाया गया है. जहां सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राकेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी.
किसी भी छात्र की पिटाई नहीं हुई है. राशि कटौती की बात भी मनगढ़ंत है. साजिश के तहत आरोप लगाये जा रहे हैं.
मीना देवी, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव.
पोशाक राशि वितरण में धांधली की बात बेबुनियाद है. छात्र विकास कुमार की पिटाई से वह खुद दुखी हैं. किसी भी सरकारी योजनाओं में राशि कटौती की बात बेबुनियाद है.
शरद कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय विसौनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement