2017 तक कालाजार उन्मूलन का रखा गया है लक्ष्य
Advertisement
कालाजार मुक्त होगा जिला
2017 तक कालाजार उन्मूलन का रखा गया है लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र फोटो. 6 में कैप्सन. प्रशस्ति पत्र के साथ सीएस, एसीएमओ व अन्य खगड़िया : 2017 तक खगड़िया को कालाजार से मुक्त कर दिया जायेगा. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीरा सिंह ने बताया कि कालाजार में […]
स्वास्थ्य विभाग को मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र
फोटो. 6 में
कैप्सन. प्रशस्ति पत्र के साथ सीएस, एसीएमओ व अन्य
खगड़िया : 2017 तक खगड़िया को कालाजार से मुक्त कर दिया जायेगा. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीरा सिंह ने बताया कि कालाजार में बीते तीन साल से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खगड़िया को सम्मानित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक एके झा ने बीते 25 जून को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दिया गया. वहीं डॉ विजय कुमार, डॉ केएम सिंह, केयर के डीपीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कालाजार आइआरएसएस स्प्रे तथा सिंगल डोज ट्रीटमेंट में तीन साल बेहतर कार्य करने के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2014 में कालाजार के 232 मरीज थे. 2015 में 132 मरीज हो गये. लगातार किये जा रहे स्प्रे व माॅनिटरिंग के बल पर मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है.
वर्ष 2016 में मई माह तक जिले में 32 केस सामने आये हैं. मौके पर सीएस डॉ रासबिहारी सिंह ने बताया कि यह जिले की अच्छी उपलब्धि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement