Advertisement
बीडीओ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित
डीएम ने की कार्रवाई की अनुशंसा खगड़िया : इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप में गोगरी प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर राज्य स्तर पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. सूत्रों के मुताबिक गोगरी के तत्कालीन बीडीओ राजेंद्र राम के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर […]
डीएम ने की कार्रवाई की अनुशंसा
खगड़िया : इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप में गोगरी प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर राज्य स्तर पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. सूत्रों के मुताबिक गोगरी के तत्कालीन बीडीओ राजेंद्र राम के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के पास भेजा है. ताकि इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ की जा सके.
जानकारी के अनुसार एक ही जमीन पर दो बार लाभुक को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिये जाने केआरोप में उक्त बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. शिकायत के बाद इस मामले की जांच तत्कालीन जिला एमडीएम प्रभारी राहुल वर्मन ने की थी. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि वर्ष 2004-05 में जिस जमीन पर सामान्य इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया था, उसी जमीन पर एक बार फिर वर्ष 2009-10 में कालाजार विशेष पैकेज के तहत इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया.
प्रथम दृष्टया में आरोप सत्य पाये जाने के बाद आरोपी उक्त बीडीओ पर आरोप गठित कर साक्ष्य सहित विभाग को भेजा गया है. जहां से इनके विरुद्ध गठित प्रपत्र ‘क’ के आलोक में संचालन व प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किये जायेंगे. जानकार बताते हैं कि संचालन पदाधिकारी पहले सुनवाई करेंगे फिर अपनी रिपोर्ट विभाग को समर्पित करेंगे. इन्हीं के रिपोर्ट के आलोक में आरोपी पदाधिकारी को दंडित अथवा आरोप मुक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement