खगड़िया : आगामी 23 जून को सदर प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होगा. पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि सदर प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में प्रवेश पत्र के आधार पर ही इंट्री मिलेगी. पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
प्रखंड परिसर में शांति व्यवस्था को लेकर 144 धारा लागू रहेगी. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं, निषेधाज्ञा का अनुपालन नहीं करने वाले समर्थकों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.