खगड़िया : महादलित विकास मंच के बैनर तले सोमवार को चौथम प्रखंड के सरसवा गांव के महादलितों ने बासगीत परचा की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए जदयू महादलित प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सदा ने कहा कि सरसवा गांव में दबंगों ने महादलित परिवार का घर उजाड़ कर आग के हवाले कर दिया.
महादलित परिवार बेघर हो गये हैं. महादलित परिवार बीते 20-25 वर्ष से गुहार लगाकर थक चुका है, लेकिन सांत्वना के सिवा कुछ नहीं मिला है. मौके पर शंभू राम, ज्ञान चंद्र राम, ललन राम, गायत्री देवी, रामचंद्र दास, फुदन राम, मुकेश कुमार राम, साजन राम, नंद कुमार दास आदि ने विचार व्यक्त किये. इन लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को बासगीत परचा देने की मांग की है.