बेलदौर : नाव टकराने की घटना में डूबे बालक के शव की बरामदगी प्रशासन के लिए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हो पायी है. उल्लेखनीय है कि विगत तीन जून को दो नावों के बीच हुई टक्कर में तेलिहार पंचायत के आनंदी सिंह बासा के विक्रम सिंह के चार वर्षीय पुत्र आयुष की मौत डूबने से हो गई थी.
लेकिन उसकी शव की बरामदगी नहीं हो पाईं. शव के बरामदगी के लिए प्रशासन ने तत्काल एसडीआरएफ के टीम को लगाया, टीम ने बालक के शव के बरामदगी को लेकर दो दिनों तक कोसी नदी में शव को ढूंढा. लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. एसडीआरफ टीम के हाथ खड़े करने के बाद अंचल प्रशासन ने अपने स्तर से शव की बरामदगी के लिए अभियान चलाया. लेकिन सफलता नहीं मिली.