खगड़िया : दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. थानाध्यक्ष आशिष कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिले के नाव कोठी निवासी गायत्री देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
कारू मंडल टोला निवासी अनिल साह व उनकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित गायत्री देवी ने आवेदन में कहा है कि दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर पुत्री की हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया है. पीड़ित महिला ने कहा कि उनकी बेटी को उसके सास, ससूर व दो गोतनी ने मिल कर हत्या कर लाश गायब कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल को गिरफ्तार कर लिया.