7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुफिया विभाग के रडार पर अवैध वसूली का खेल

खगड़िया : रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली के खेल में शामिल कई बाबू से लेकर वरदी वाले तक आरपीएफ की खुफिया विभाग के रडार पर हैं. प्रभात खबर में अवैध वसूली के काले कारोबार से जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद सोनपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट डी चटोपाध्याय ने पूरे मामले को गंभीरता से […]

खगड़िया : रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली के खेल में शामिल कई बाबू से लेकर वरदी वाले तक आरपीएफ की खुफिया विभाग के रडार पर हैं. प्रभात खबर में अवैध वसूली के काले कारोबार से जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद सोनपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट डी चटोपाध्याय ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खुफिया विभाग के अधिकारियों को नजर रखने का निर्देश दिया है. आरपीएफ कमांडेंट के कड़े रुख के बाद इसमें संलिप्त अधिकारियों से लेकर प्राइवेट गुर्गें में हड़कंप व्याप्त है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया रेलवे स्टेशन पर इन दिनों आधा दर्जन प्राइवेट गुर्गे अवैध वसूली के काले कारोबार में लगे हुए हैं. रेलवे स्टेशन पर खुलेआम वसूली के कारनामे सामने आने के बाद स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस के दावे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है. बता दें कि खगड़िया होकर रोज 67 रेलगाड़ी गुजरती हैं. जिसमें से 59 ट्रेनों का खगड़िया में ठहराव है. अधिकांश ट्रेनों में बिना बुक कराये सामानों की आवाजाही के कारण रेलवे को प्रतिमाह लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

प्राइवेट गुर्गें के सहारे वसूली का खेल : कहा जाता है कि ट्रेन के आने की खबर होते ही ‘प्राइवेट गुर्गे’ संबंधित प्लेटफॉर्म पर मंडराने लगते हैं. ट्रेनों की बोगियों से लेकर हर निकलने वाले रास्ते पर इनकी पैनी नजर रहती है.
बिना पैसा दिये जाने की कोशिश करने वालों के साथ ये गुर्गे गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं. इन प्राइवेट गुर्गों का रौब ऐसा रहता है कि मानों सही में वरदी वाले हों. बिना बुक कराये सामान लेकर ढोने वाले को थाना में ले जाने की धमकी तक दिया जाता है. लेकिन सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय ‘साहब जी’ अनजान बने बैठे हैं. इससे दाल में काला की आशंका जतायी जा रही है.
रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में बाहरी व्यक्ति के द्वारा अवैध वसूली गंभीर मामला है. पूरे मामले पर नजर रखने के लिये आरपीएफ की स्पेशल खुफिया विंग को तैनात किया गया है. जो सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. ऐसे काम में लिप्त चाहे रेलवे के अधिकारी हो या प्राइवेट गुर्गे, किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
डी. चट्टोपाध्याय, कमांडेंट, आरपीएफ सोनपुर्.
रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अवैध वसूली के खिलाड़ी को खोज रहे आरपीएफ के खुफिया विभाग के अधिकारी
सोनपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने सख्त रुख अपनाते हुए खुफिया विंग को नजर रखने का दिया निर्देश
सात दिनों के अंदर आरपीएफ कमांडेंट को सौंपी जायेगी अवैध वसूली के खेल की पूरी रिपोर्ट, तब होगी कार्रवाई
रिपोर्ट के आधार पर अवैध वसूली में लिप्त कर्मचारियों पर गिरेगी गाज,
प्राइवेट गुर्गें जायेंगे सलाखों के पीछे
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर मोटरी-गठरी वालों से अवैध वसूली के लिये आधा दर्जन प्राइवेट गुर्गे सक्रिय
सब कुछ जान कर भी अवैध वसूली पर अनजान बनी है स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस
मोटरी-गठरी वालों से वसूली के दौरान गाली-गलौज व थाना ले जाने की धमकी देते हैं भाड़े के ‘टट्टू’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें