10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरदी फिर दागदार गठरी खुलते ही रेल में खेल का खुला राज

प्रभात खबर में रेल पुलिस की धमकी प्रकरण की खबर छपने के बाद शनिवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन का माहौल ही अलग था. गठरी-मोटरी वाले परेशान थे कि आज कोई सुविधा शुल्क लेने वाला नहीं है. इधर, स्टेशन पर गठरी-मोटरी का राज खुलते ही कार्रवाई के भय से हड़कंप व्याप्त है. खगड़िया : रेलवे में […]

प्रभात खबर में रेल पुलिस की धमकी प्रकरण की खबर छपने के बाद शनिवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन का माहौल ही अलग था. गठरी-मोटरी वाले परेशान थे कि आज कोई सुविधा शुल्क लेने वाला नहीं है. इधर, स्टेशन पर गठरी-मोटरी का राज खुलते ही कार्रवाई के भय से हड़कंप व्याप्त है.

खगड़िया : रेलवे में वसूली की गठरी खुलते ही वरदी एक बार फिर दागदार हुई है. रेल पुलिस द्वारा टिकट जांच कर रहे रेलकर्मी को धमकाने का मामला सामने आने के बाद शनिवार को स्टेशन का माहौल कुछ अलग ही नजर आया. इधर, बिना सामान बुक कराये बेटिकट ट्रेनों में सफर करने वालों पर रेल पुलिस की मेहरबानी का मामला सामने आने के बाद टिकट जांच करने वाले रेलकर्मियों में रोष व्याप्त है. स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि आगे से इस तरह की घटना होने पर उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की जायेगी.
गठरी- मोटरी में छिपा है राज :स्टेशन प्रबंधक परेशान थे. रेलवे लाइन से लेकर खाली जमीन पर अतिक्रमण का गोरखधंधा जोरों पर था. इसी बीच मुंगेर गंगा पुल से 40 प्लेट की चोरी के कारण आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रेमशंकर शर्मा को निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी. इसके बाद बेटिकट यात्रियों सहित बिना बुक कराये सामान के साथ यात्रा करने वालों के खिलाफ कड़ाई होते ही रेलवे लाइन से लेकर अधिकांश अतिक्रमित जमीन खाली हो गयी. मोटरी-गठरी वालों की धर पकड़ के बाद अवैध वसूली पर लगाम लगने के बाद रेल पुलिस ने टिकट जांच कर रहे कर्मी को धमका कर आफत मोल ले ली है.
मेहरबानी के पीछे कहीं वसूली तो नहीं : रेल पुलिस की धमकी प्रकरण का मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद चर्चा का बाजार गरम है. बताया जाता है कि गठरी-मोटरी वाले पर रेल पुलिस की मेहरबानी की वजह कहीं वसूली का खेल है. तभी तो बिना बुक कराये सामानों की धर पकड़ से परेशान होकर रेल पुलिस ने टिकट जांच कर रहे रेलकर्मियों को धमकी दे दी. जानकारी के अनुसार बिना बुक कराये सामानों की आवाजाही करने वाले बेटिकट गठरी-मोटरी वालों से वसूली में प्रत्येक महीनों लाखों की उगाही होती है.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को दूसरी बार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे रेल पुलिस के जवानों ने टिकट जांच कर रहे रेलकर्मी को धमकी भरे अंदाज में गठरी-मोटरी वाले को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी थी. इससे परेशान रेलकर्मी उमेश सिंह ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार से की. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने प्रभारी रेल थानाध्यक्ष से इसकी शिकायत करते हुए समय रहते मामले को सुलझा लिया.
शुक्रवार को दूसरी बार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे रेल पुलिस के जवानों ने टिकट जांच कर रहे रेलकर्मी को धमकी भरे अंदाज में गठरी-मोटरी वाले को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी थी. इससे परेशान रेलकर्मी उमेश सिंह ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार से की. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने प्रभारी रेल थानाध्यक्ष से इसकी शिकायत करते हुए समय रहते मामले को सुलझा लिया.
टिकट जांच कर रहे रेलकर्मियों से रेल पुलिस के उलझने का शिकायत दो बार आ चुकी है. अगर अब ऐसी घटना होती है तो उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की जायेगी. रेल में अतिक्रमण के खेल पर कड़ाई से लगाम के साथ-साथ बेटिकट व बिना बुक कराये सामान ढोकर रेलवे को चूना लगाने वालों पर सख्ती से रोक जारी रहेगी.
प्रवीण कुमार, स्टेशन प्रबंधक, खगड़िया.
रेलवे में वसूली की बात बेबुनियाद हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सामानों की जांच करने सहित स्टेशन परिसर में किसी प्रकार के अवैध काम को रोकने के लिए रेल पुलिस सजग है. बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है. स्टेशन अधीक्षक के साथ मिल-बैठ कर मामले को सुलझा लिया गया है.
दिनेश कुमार, प्रभारी रेल थानाध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें