खगड़िया : जिले के तीन अंचलों के सीओ पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है. सूत्र के मुताबिक पहले इनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. अगर इनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो इनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर लगने वाले राजस्व शिविर का रिपोर्ट जिला स्तर पर नहीं भेजने के कारण चौथम तथा सदर अंचल के सीओ से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश डीएम जय सिंह ने दिया है.
इन तीनों अंचलों में बीते 12 अप्रैल से ही जमीन के दाखिल खारिज तथा लगान रशीद निर्गत करने के लिए राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अब तक इन तीनों अंचलों में तीन तीन जगहों पर राजस्व शिविर लगाए जा चुके है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में ही जिला स्तर से जारी आदेश में सभी सीओ को राजस्व शिविर का रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजने को कहा गया था. लेकिन इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. जिस कारण पहले उनसे स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया गया है.