खगड़िया : शहर के विश्वनाथ गंज निवासी विनोद तुलस्यान के पुत्र मोहित तुलस्यान ने इन्टर कामर्स की परीक्षा में जिला टाॅपर बनकर जिले का नाम रोशन किया. वहीं. खुशी के इस मौके पर पूछे जाने पर मोहित ने बताया कि इस सफलता का श्रेय दिलीप कामर्स कोचिंग सेंटर के दिलीप सर व माता पिता को जाता जाता है.
मोहित ने बताया कि वह कोसी काॅलेज का छात्र है. वहीं, दिलीप सर के मार्गदर्शन में वह इंटर कामर्स की तैयारी किया और जिला टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया. इधर, इसी काॅलेज के सोनू गोयनका, आदर्श अग्रवाल, लक्ष्मी, मेघा, पायल शिवानी विकास शारदा शुभम व भानू ने भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ. मौके पर मोहित तुलस्यान ने बताया कि वह आगे चलकर चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहता है. जबकि उनके साथी भी सीए बनकर अपना कैरियर संवारना चाहता है.