अलौली : थाना क्षेत्र के लहड़ी गांव में ट्रैक्टर पलटने से सोमवार की देर शाम एक की मौत व एक के जख्मी हो गया. ट्रैक्टर के मालिक महेंद्र साह का 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार साह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं लड़ही गांव के ही महेश्वर शर्मा के पुत्र छोटू शर्मा घायल हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक का पुत्र विक्की मुमार व छोटू शर्मा खेत से भूंसा लेकर अपने गांव लड़ही घर आ रहा था. गाड़ी की संतुलन खोने से दुर्घटना हो गयी.