28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर जांच परीक्षा में नियमों की हुई थी अनदेखी

दो सदस्यीय जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट खगड़िया : कार्यपालक सहायकों की बहाली को लेकर ली गयी कंप्यूटर दक्षता परीक्षा विवाद में घिर गया है. बहाली को लेकर डीएम ने जांच के आदेश दिये थे. जानकारी के मुताबिक दो सदस्यीय जांच टीम ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्र के मुताबिक […]

दो सदस्यीय जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

खगड़िया : कार्यपालक सहायकों की बहाली को लेकर ली गयी कंप्यूटर दक्षता परीक्षा विवाद में घिर गया है. बहाली को लेकर डीएम ने जांच के आदेश दिये थे. जानकारी के मुताबिक दो सदस्यीय जांच टीम ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्र के मुताबिक कार्यपालक सहायक की बहाली में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर सदर एसडीओ शिव कुमार शैव व डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो से बहाली की जांच करायी गयी है. इन दोनों अधिकारी ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है.
जिस पर अब डीएम अंतिम निर्णय लेंगे.
दोनों पदाधिकारियों ने नियमों के विपरीत कंप्यूटर दक्षता परीक्षा आयोजित किये जाने की बातें जांच रिपोर्ट में कही है. परीक्षा आयोजित होने से पूर्व इनसे कोई एग्रीमेंट नहीं किया गया था. इस कारण इन दोनों संस्थानों के संचालक को परीक्षा को लेकर कोई भी लिखित आदेश नहीं दिया गया था. उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में यह कहा है कि परीक्षा के दौरान यहां अभ्यर्थियों के साथ-साथ अन्य दूसरे लोगों का भी आना -जाना जारी रहा. जांच पदाधिकारी ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि जिला आइटी मैनेजर अजीत कुमार के सुझाव पर इन दोनों संस्थानों में दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ था.
एक केन्द्र पर तो आइअी मैनेजर की ही देखरेख में परीक्षा ली गयी, जबकि दूसरे केंद्र पर जिला सूचना पदाधिकारी अमन पटेल की मौजूदगी में परीक्षा ली गयी. दो सदस्यीय जांच टीम ने दो कंप्यूटर संस्थानों के संचालनकर्ता के लिखित बयान के साथ साथ जांच रिपोर्ट डीएम को सोंपी है. जिस पर उन्होंने नये सिरे से परीक्षा के संदर्भ में निर्णय लेने की अनुशंसा डीएम से की है. उल्लेखनीय है कि बीते 9 से 16 अप्रैल को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली गयी थी.
जिसके बाद से ही गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने लगी थी, जिस पर डीएम ने तीन मई को दो सदस्यीय जांच टीम का गठन करते हुए इन्हे इस मामले की जांच करने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें