आदेश. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम को भेजा पत्र
Advertisement
गरमी बढ़ी तो विद्यालय होंगे बंद
आदेश. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम को भेजा पत्र भीषण गरमी व लू को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज कर इससे बचने के लिए दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है. भारतीय मौसम विभाग के द्वारा अप्रैल […]
भीषण गरमी व लू को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज कर इससे बचने के लिए दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है. भारतीय मौसम विभाग के द्वारा अप्रैल माह में भीषण गरमी पड़ने की भविष्यवाणी को देखते हुए जन जीवन प्रभावित होने व बीमारी का प्रकोप बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने निर्देशों का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है.
खगड़िया : सूबे में पड़ रही भीषण गरमी के बीच लू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिये जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज कर भीषण गरमी व लू से बचने के उपायों पर अमल का निर्देश दिया गया है.
बताया जाता है कि अभी गरमी और रुलाएगी. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल महीने के आखिर तक पूरा राज्य भीषण गरमी की चपेट में रहेगा. ऐसे में लू के प्रकोप बढ़ने की आशंका को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में एलर्ट घोषित किया गया है. ताकि समय रहते गरमी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम कर लोगों की जिंदगी बचाया जा सके.
पेयजल संकट हुआ तो टैंकर से पानी सप्लाई
आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ने भीषण गरमी में जल संकट को देखते हुए सभी डीएम को एहतियातन उपाय पूरा करने का निर्देश दिया है. पत्र में मिले निर्देश के मुताबिक शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक जगहों पर स्थानीय निकाय द्वारा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश का अनुपालन शुरू कर दिया गया है.
जबकि पीएचईडी व नगर विकास विभाग को खराब पड़े चापाकल को हर हाल में दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया है. जिन स्थानों पर नल का जल नहीं पहुंचता हो एवं चापाकल में पानी की कमी हो गयी हो. ऐसे जगहों पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पेयजल संकट से निबटने के लिये टैंकरों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था किया जायेगा.
साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. इतना ही नहीं पशु-पक्षियों को भी प्यास बुझाने के लिये जल स्त्रोत के समीप गड्ढा आदि खोद कर जल संचय करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
अल्प अवधि के लिये बंद हो सकते हैं स्कूल
अगर गरमी का इसी तरह आलम रहा तो समय से पहले ही विद्यालयों में छुट्टी दी जा सकती है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में प्रशासन इस पर विचार कर रहा है. पत्र में कहा गया है कि स्कूली बच्चों को भीषण गरमी से बचाने के लिये आवश्यक है कि विद्यालय में गरमी की छुट्टियां समय से पहले दे दी जाय. गरमी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्प अवधि के लिये बंद भी किया जा सकता है.
सरकारी अस्पताल में एलर्ट घोषित
भीषण गरमी को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में एलर्ट घोषित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों आदि में लू से प्रभावितों के इलाज के लिये पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक घोल, आईभी फ्लूड व जीवन रक्षक दवा की पुख्ता व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन को इस बात की ताकीद की गयी है कि लू से पीड़ित बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को विशेष निगरानी में इलाज सुनिश्चित किया जाये.
भीषण गरमी व लू से बचने के उपायों पर अमल करने में जुटा जिला प्रशासन
मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में भीषण गरमी पड़ने की जतायी है आशंका
भीषण गरमी को देखते हुए जरूरत पड़ने पर स्कूलों में छुट्टी देने का दिया गया निर्देश
सार्वजनिक स्थानों पर नगर निकाय द्वारा पीने के लिये जल का हुआ इंतजाम
जल संकट वाले इलाकों में टैंकर से जल पहुंचाने की तैयारी में प्रशासन
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व जीवन रक्षक घोल की रहेगी व्यवस्था
सरकारी चापाकल के समीप गड्डा कर पशु-पक्षी के लिये पानी का रहेगा इंतजाम
सभी सरकारी अस्पतालों में लू लगने से बीमार पड़े मरीजों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था रखने का निर्देश
गरमी में अगलगी की बढ़ती घटनाओं से निबटने व रोकथाम की व्यवस्था पर जोर
लू से बचने के लिये जगह – जगह पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार का दिया गया निर्देश
आपदा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के अनुपालन की व्यवस्था की जा रही है. जगह जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा की गयी है. साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो स्कूलों में छुट्टी दी जा सकती है. पेयजल संकट दूर करने के लिये संबंधित विभाग से गुजारिश की गयी है. लोगों से भी अपील किया गया है कि दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक धूप में कम से कम निकले. अगर निकलना भी पड़े तो छाते का उपयोग करें.
मुकेश कुमार, जिला आपदा प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement