खगड़िया : अखिल भारतीय सर्राफा संघ के तत्वावधान में आयोजित देशव्यापी हड़ताल के 37वें दिन जिले के लगभग स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली. जिला सर्राफा संघ के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आह्वान पर गत दो मार्च से एक्साइज डयूटी व काले कानून के विरोध में हड़ताल पर चले गये थे. वित्तमंत्री अरुण जेटली के कड़े रुख के कारण जिले के छोटे स्वर्ण व्यवसायियों के परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी.
वहीं 15 से 30 अप्रैल तक लग्न होने के कारण अधिक्तर स्वर्ण व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान को खोल व्यवसाय करने में जुट गये है. सचिव ने बताया कि संघ एक्साइज डयूटी के विरोध में आगे की रूप रेखा तय कर फिर से आंदोलन करेगी. संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार, उपध्यक्ष विश्वनाथ सोनी, कोषाध्यक्ष अशोक सर्राफ, कार्यकारिणी अध्यक्ष अर्जुन स्वर्णकार, अरविंद स्वर्णकार, सोनी कार्तिक ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की निंदा की.