खगड़िया : स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच एवं मीड टाउन से जुड़ी मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने रविवार को गनगौर पूजा की. इससे पहले मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गनगौर प्रतिमा की स्थापना की गयी. उसके बाद नवविवाहितों द्वारा गनगौर पूजा किया गया. शाखा के अध्यक्ष संगीता बजोरिया ने बताया कि मारवाड़ी समाज के नव विवाहितों द्वारा गनगौर पूजन मायके में किया जाता है. मारवाड़ी समाज के घरों में होली के 16 दिन तक उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
16 वें दिन सभी विवाहिता अपनी अमर सुहाग के लिए सुबह से ही पूजा अर्चना करती हैं. आज के दिन महिलाएं मेंहदी रचा कर राजस्थानी परिवेश में रहती हैं. 16 वें दिन ही प्रतिमा का विसर्जन करने की परंपरा है. सुबह से ही गीत संगीत का दौर चलता है. मौके पर शाखा की सचिव रेखा बजाज, डोली खेड़िया, अरूणा बाजेसरिया, पूनम खंडेलिया, अर्चना भीमसारिया, रेणु पालरीवाल, ज्योति अग्रवाल, हीरा खंडेलिया, प्रभा बजाज, सीमा दहलान, ललिता भीमसारिया, सोनी भीमसारिया आदि मौजूद थे.