21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

. मामला फर्जी पहचान पत्र पर होटल में कमरा लेकर स्कार्पियो गायब करने का

होटल राजस्थान के प्रबंधक पर प्राथमिकी शहर के राजस्थान होटल में ठहरने वाले दो यात्रियों ने झांसा देकर स्कार्पियो सहित ड्राइवर को गायब कर दिया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सझौंती गांव निवासी स्कार्पियो मालिक रुदल कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में होटल राजस्थान के प्रबंधक, कमरा लेकर रूकने […]

होटल राजस्थान के प्रबंधक पर प्राथमिकी

शहर के राजस्थान होटल में ठहरने वाले दो यात्रियों ने झांसा देकर स्कार्पियो सहित ड्राइवर को गायब कर दिया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सझौंती गांव निवासी स्कार्पियो मालिक रुदल कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में होटल राजस्थान के प्रबंधक, कमरा लेकर रूकने वाले संजय यादव व एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
खगड़िया : शहर में स्थित एक होटल में ठहरने वाले दो यात्रियों द्वारा झांसा देकर स्कार्पियो सहित ड्राइवर को गायब करने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सझौंती गांव निवासी स्कार्पियो मालिक रूदल कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में होटल राजस्थान के प्रबंधक, कमरा लेकर रुकने वाले संजय यादव व एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. इधर, घटना के बाद से गायब स्कार्पियो के ड्राइवर जगदीश साह के घर लौट आने की खबर है.
पुलिस ड्राइवर से पूछताछ करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि दो अप्रैल की रात दो व्यक्ति होटल राजस्थान में कमरा नंबर 101 लेकर ठहरे थे. इसी बीच तीन अप्रैल की सुबह होटल मैनेजर चंदन कुमार को होटल में रुकने वाले संजय यादव ने बलिया में एक स्कूल के भ्रमण के लिये भाड़े पर गाड़ी देने की गुजारिश की. जिस पर चंदन कुमार ने रेलवे कॉलोनी निवासी मनीष कुमार से संपर्क करवा दिया. जिसके बाद नगर
परिषद क्षेत्र निवासी जगदीश साह स्कार्पियो लेकर दोनों व्यक्ति को लेकर बलिया के लिये रवाना हुए. शाम तक नहीं लौटने के बाद शंका होने पर तहकीकात की गयी तो दोनों व्यक्ति व ड्राइवर का मोबाइल ऑफ पाया गया. जिसकी सूचना होटल के प्रबंधक द्वारा सदर थाना में चार अप्रैल की सुबह दी गयी. इसी बीच चार अप्रैल को ही शाम में स्कार्पियो मालिक ने भी सदर थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें