खगड़िया : जिला जदयू के नव गठित जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को चित्रगुप्त नगर में हुई. बैठक में सरकार के सात निश्चत को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिले के सभी पंचायत के टोला तथा सभा वर्गों में युवाओं एवं महिलाओं तथा अल्पसंख्यक , दलित, महादलित समाज के दबे-कुचले लोगों को लक्षित कर पार्टी से जोड़ने को कहा.
साथ ही जिलाध्यक्ष ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. उन्होंने समाज के हरेक तबके के लोगों तक सरकार की विभिन्न योजना पहुंचाने की बातें कही. बैठक में अरविंद मोहन, बबलू मंडल, संजय सिंह, नित्यांशु शेखर, नीलम वर्मा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, लाल बिहारी चौरसिया, मनोज सिंह, अनिल कुमार मेहता, अमरजीत सदा, चांद आलम, राम विलास महतो, अंजु देवी, मीरा देवी, ध्रूव शर्मा, नंद लाल मंडल, संजय रंजन राय, शिव कुमार सिंह, राजीव सिंह, ब्रहमचारी सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.