बेलदौर : जिले के सर्राफा व्यवसायियों ने गुरुवार को भी अपने अपने दुकान को बंद रखा .संघ के अध्यक्ष कुंंदन कुमार ने बताया कि 2 मार्च से दुकान बंद कर सरकार द्वारा लगाये एक्साइज ड्यूटी का विरोध किया जा रहा है. वहीं सचिव सतीश कुमार, अरविंद स्वर्णकार, मधु पटवा, जितेंद्र सोनी, जर्नादन प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि ने कहा कि आंदोलन को उग्र किया जायेगा . बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय समेत आस पास के इलाके के स्वर्ण दुकानदारों द्वारा एक्साइज टैक्स के विरोध में जारी अनिश्चित कालीन बंदी गुरुवार को भी असरदार रहा .
स्वर्ण व्यवसायी गोलबंद होकर अपनी अपनी दुकानों पर तालाबंदी कर लगातार इस बंदी को असरदार बनाने के लिए प्रखंड समेत समीपवर्ती जिले के बाजारों का भ्रमण कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर लगाये गये टैक्स को वापस करने के विरोध जता रहे है. प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर स्थित आभूषण बाजार के कारोबारी श्याम सुंदर स्वर्णकार, नरेश र्स्वणकार, चंदन, अविनाश, लखन र्स्वणकार, दीपक र्स्वणकार, उदय, कृष्णदेव र्स्वणकार समेत दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी बंद दुकान के सामने प्रदर्शन करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा लगाये गये टैक्स के कारण दुकानदारों को शोषण का शिकार होना पड़ रहा है.