10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ रामध्वनि यज्ञ शुरू

बेलदौर : कुर्बन पंचायत के सठमा ठाकुड़बाड़ी में मंगलवार से प्रारंभ होने वाले चार दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ के शुरुआत के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें लगभग 80 घुड़सवारों के अलावा 225 कन्याओं ने भाग लिया. इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में चार चक्का वाहन, सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार ग्रामीणों ने […]

बेलदौर : कुर्बन पंचायत के सठमा ठाकुड़बाड़ी में मंगलवार से प्रारंभ होने वाले चार दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ के शुरुआत के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें लगभग 80 घुड़सवारों के अलावा 225 कन्याओं ने भाग लिया. इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में चार चक्का वाहन, सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार ग्रामीणों ने शिरकत की. कलश यात्रा में भाग लेने वाली कन्याएं एवं श्रद्धालु मंगलवार सबेरे यज्ञ स्थल से कलश लेकर कुर्बन स्थित ठाकुड़बाड़ी पहुंचे.
वहां पर वैदिक रिवाज से कलश में जल भर कर ददरौजा शिव मंदिर की परिक्रमा लगाकर यज्ञ स्थल पहुंचे. कलश यात्रा के दौरान कलश यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रामीणों ने विशेष व्यवस्था की थी. इसके तहत कुर्बन से लेकर ददरौजा तक की सडकों की सफाई कर इस पर पानी का छिड़काव किया गया था. इसके साथ ही जगह जगह पर पेयजल एवं मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था थी.
उल्लेखनीय हो कि सठमा ठाकुडबाड़ी में शिवरात्रि के मौके पर चार दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ का आयोजन मंगलवार से हो रहा है.
इस यज्ञ में नेपाल के अलावा आधा दर्जन प्रसिद्ध कीर्तन मंडली भाग ले रही है. रात में रासलीला का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यज्ञ में 20 मूर्तियां एवं घूमने वाला यज्ञ मंडप आर्कषण का केंद्र है. यज्ञ के उद्घाटन के लिए मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनका कार्यक्रम अचानक स्थगित हो जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति में ही यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें