Advertisement
तीन दिवसीय मेला शुरू
पसराहा : थाना क्षेत्र के सोंडिहा गांव में महाशिवरात्री के अवसर पर तीन दिवसीय मेला सोमवार से शुरू हो गया. मेला में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. मेला की शुरूआत द्वादश ज्योर्तिलिंग सोंडिहा धाम मंदिर में जलाभिषेक के बाद शुरू हुआ. जबकि झंझरा शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जा […]
पसराहा : थाना क्षेत्र के सोंडिहा गांव में महाशिवरात्री के अवसर पर तीन दिवसीय मेला सोमवार से शुरू हो गया. मेला में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. मेला की शुरूआत द्वादश ज्योर्तिलिंग सोंडिहा धाम मंदिर में जलाभिषेक के बाद शुरू हुआ.
जबकि झंझरा शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जा रहा हैं. आयोजन समिति के सदस्य अखिलेश कुमार ने बताया की हर साल की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. मेला में जहां शिव पार्वती की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी है.
वहीं मनिषा म्यूजिकल ग्रुप रतवारा के कलाकारों के द्वारा मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. ग्रामीण संजीव कुमार ने बताया की मेले में शिवरात्रि की रात में विशाल शिव विवाहोत्सव का कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं मेला मालिक राधे प्रसाद सिंह ने बताया की मेला पूर्ण रूप से नशामुक्त व शांतिमय हो इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. मेला में विभिन्न प्रकार की मिठाई, खिलौना और मीनाबाजार, मीनी झूला, नाव की व्यवस्था की गई हैं.
वहीं मंच संचालक मनोज सिंह ने बताया की मेले में जय बजरंग नाट्य कला परिषद की ओर से तीन रात नाटक का मंचन किया जायेगा. वहीं मेला कमेटी के सदस्य लक्ष्मण कुमार ने बताया कि पूरे ग्रामीण के सहयोग से मेला सुसंगठित तरीके से लगाया जा रहा हैं. रामवृक्ष प्रसाद सिंह ने बताया की 2013 में वृंदावन के सरल संत नारायण दास के सहयोग से सालों पुराना शिव मंदिर का निर्माण किया गया और तब से इस अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement