Advertisement
छह चरणों में होगा मतदान
पंचायत चुनाव. प्रथम चरण में प्रशासन की रहेगी खास नजर खगड़िया : राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में आचार संहिता का पालन शत प्रतिशत करते हुए छह चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न किया जायेगा . उक्त बातें रविवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी साकेत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने […]
पंचायत चुनाव. प्रथम चरण में प्रशासन की रहेगी खास नजर
खगड़िया : राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में आचार संहिता का पालन शत प्रतिशत करते हुए छह चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न किया जायेगा . उक्त बातें रविवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी साकेत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक के दौरान कहीं .
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को केंद्र प्रायोजित योजना, शहरी विकास योजना, विधायक योजना तथा विधान परिषद योजना पर आचार संहिता प्रभावहीन रहने की जानकारी दी. जबकि मनरेगा के तहत निर्माण कार्य में जिलाधिकारी के अनुशंसा पर निर्माण कार्य होने की बातें कही. जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ शिव कुमार शैव व गोगरी एसडीओ संतोष कुमार को आरओ बनाया है. डीएम ने दोनों एसडीओ को धारा 144,107,109 तथा 116 का पालन सख्ती के साथ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अलौली प्रथम, खगड़िया दूसरे, चौथम एवं मानसी तीसरे, बेलदौर में चौथे, गोगरी में पांचवें तथा परबत्ता में छठे चरण में मतदान किया जायेगा. एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को नामांकन से लेकर मतदान संपन्न होने तक पुलिस बल की कमी नहीं रहने का आश्वासन दिया. बैठक में दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ रामानंद सागर, राजन कुमार सिन्हा के अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार ,ओम प्रकाश महतो, दुर्गानंद झा, मुकेश कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
सात पंचायतों पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति
अलौली . प्रखंड क्षेत्र में दो मार्च से होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर आवेदन लिया जायेगा. यह प्रक्रिया 9 मार्च तक चलेगी. दिन के 11 बजे से 4 बजे तक ही प्रत्याशी अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि एक टेबुल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे, जो सात पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंच एवं पंचायत समिति पद के लिए नामांकन लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपना नामांकन परचा स्वयं उपस्थित हो कर भरेंगे. नामांकन प्रक्रिया के दौरान भीड़ पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहे. एक मार्च से ही संभावित प्रत्याशी अपने नामांकन का आवेदन प्रपत्र एव नाजिर रसीद प्राप्त करेंगे. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में व्यवस्था की गयी है. उक्त कर्मी आपस में कार्यों का बंटवारा कर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश से करेंगे
प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन
अलौली . पंचायत निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का योजनाबद्ध ढंग से ससमय एवं सुचारू रुप से संपन्न कराने के लिए प्रखंड स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांग के कर्मी पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेंगे तथा नियमों एवं निर्देशों के आलोक में सभी कार्यों का संपादन करेंगे. चुनाव को लेकर प्रखंड मेंं 11 तरह के कोषांग बनाये गये हैं. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं अर्द्धसैनिक के लिए प्रबंधन कोषांग बनाये गये हैं. कोषांग के वरीय प्रभार में सीओ वसंत कुमार सिंह रहेंगे, जो अपने निर्देशन में संबंधित कोषांगों के कर्मियों के कार्यों का नियमित अनुश्रवण करेंगे .
लापरवाही बरदाश्त नहीं
अलौली. प्रथम चरण में ही पंचायत निकाय का चुनाव को लेकर चुनाव संचालन कर्मियों को वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड वरीय पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा रविवार को स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर वरीय पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य टीम वर्क होता है. इसमें किसी तरह की लापरवाही या छुट्टी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य छुट्टी के दिनों में करना होता है. इस कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement