खगड़िया : नगर परिषद के नारायण सभागार में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की समीक्षा शुक्रवार को की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. नगर परिषद कार्यालय द्वारा कुल 53,88,92,800 का बजट पेश किया गया. बजट में कुल 11 करोड़ 50 लाख की राशि से सड़कों का निर्माण, दो करोड़ की राशि से नाला का निर्माण, लगभग 10 करोड़ की राशि से आवास विहीन परिवारों को आवास मुहैया कराने में,
प्रकाश की व्यवस्था के लिए 50 लाख का प्रावधान, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ का प्रावधान, जलापूर्ति के लिए एक करोड़ का प्रावधान किया गया. बजट में आंशिक संशोधन के पश्चात 27 फरवरी को अगली बैठक में पारित किया जायेगा. मौके पर नगर उपसभापति राज कुमार फोगला, सशक्त स्थायी समिति रविश चंद्र,
मो शहबउद्दीन, पप्पू यादव, शिव राज यादव, दिवाकर राम, विजय यादव, विरेंद्र पासवान, विनय पटेल, मो जावेद अली, हेमा भारती, सरोजनी देवी, पूजा देवी, रितिका प्रिया, पार्वती देवी, नूतन देवी, सपना देवी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी, तदर्थ कमेटी समिति के अध्यक्ष अरुण ठाकुर, नंदू कुमार, रेणुका देवी, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.