21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बनेगा प्रवेश द्वार चकाचक होगा खगड़िया

खगड़िया : नगर परिषद के नारायण सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की समीक्षा की गयी एवं बजट के प्रति सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया . शहरवासियों द्वारा बजट के […]

खगड़िया : नगर परिषद के नारायण सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की समीक्षा की गयी एवं बजट के प्रति सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया . शहरवासियों द्वारा बजट के संदर्भ किसी प्रकार के सकारात्मक सुझाव पर विचार किया जायेगा. बजट की प्रति सभी वार्ड पार्षद को उपलब्ध कराने का निर्देश नगर सभापति द्वारा दिया गया.

शहर के एनएच 31, तिनमुहानी बलुआही एवं अन्य प्रवेश स्थलों पर स्वागत द्वार का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. एनएच 31 बलुआही तिनमुहानी स्थित पार्क का जिर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए आठ लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी . एनएन 31 तिनमुहानी पार्क में हाईमास्ट लाइट लगाने की भी स्वीकृति दी गयी. वार्ड संख्या एक में अरविंद वर्मा के घर से विजय सिहं के घर होते हुए घनश्याम नोनिया के घर तक नाला निर्माण को हरी झंडी दी गयी.

मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह नगर उपसभापति राज कुमार फोगला, नगर कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी, रविश चंद्रा, सुनील कुमार पटेल, प्रधान सहायक विकास कुमार, योजना सहायक विजय कुमार, स्थापना प्रभारी अमरनाथ झा, निजी सहायक रणवीर कुमार, कनीय अभियंता रोशन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें