Advertisement
छात्रों को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार
खगड़िया : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के समीर नगर मोहल्ले में शनिवार को गोलीबारी में दो छात्र जख्मी हो गये थे. उक्त मामले के आरोपी भूदेव भास्कर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि घायल सिंटू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें भूदेव भास्कर को […]
खगड़िया : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के समीर नगर मोहल्ले में शनिवार को गोलीबारी में दो छात्र जख्मी हो गये थे. उक्त मामले के आरोपी भूदेव भास्कर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि घायल सिंटू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें भूदेव भास्कर को मुख्य आरोपी बनाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अरुण यादव के विरुद्ध भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर रायफल को जब्त कर लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के समीर नगर में दो छात्रों को भूदेव ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही घायल चंदर नगर रॉको निवासी सिंटू कुमार व रितेश आनंद की स्थिति में सुधार होने लगा है. घायल दोनों छात्र का इलाज बेगूसराय में किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement