खगड़िया : बेरोगजार युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों की उपस्थिति में ऋण के लिए आवेदन करने वाले 144 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने लिया. साक्षात्कार में चयनित 134 अभ्यर्थियों की सूची जिले के एसबीआइ, इलाहबाद बैंक,
बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक को भेज दिया गया. यहां से साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को रोजगार करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर एसबीआइ के जिला कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, बिहार ग्रामीण बैंक के कोऑर्डिनेटर एसके जैन तथा इलाहबाद बैंक के शाखा प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा सहित कई बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.