7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनशिकायतों का धीमी गति से हो रहा निबटारा

बाबुओं के कार्यालयों में लंबित है हजारों लोगों की शिकायतें प्रखंड से जिला स्तर तक शिकायतें लंबित डीइओ, एसपी , डीडीसी, एसडीओ सहित कइयों के पास हैं सैकड़ों शिकायतें लंबित खगड़िया : जिले में जन शिकायतों के निष्पादन में अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे है. यह कोई आरोप नहीं बल्कि हकीकत है. विभागीय आंकड़ों के […]

बाबुओं के कार्यालयों में लंबित है हजारों लोगों की शिकायतें

प्रखंड से जिला स्तर तक शिकायतें लंबित
डीइओ, एसपी , डीडीसी, एसडीओ सहित कइयों के पास हैं सैकड़ों शिकायतें लंबित
खगड़िया : जिले में जन शिकायतों के निष्पादन में अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे है. यह कोई आरोप नहीं बल्कि हकीकत है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले के हजारों लोगों के आवेदन लंबित है. ये आवेदन बाबुओं के कार्यालयों में लंबित है. बड़ी उम्मीद व आशा के साथ लोग बड़ अधिकारियों के पास अपनी शिकायत करते है.
ताकि उन्हें न्याय मिल सके . लेकिन अगर इनके आवेदनों को महीनों लंबित रखा जाये. तो फिर न्याय की गुहार लगाने का क्या फायदा.
14 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित
विभागीय सूत्र के मुताबिक 13 जनवरी 2016 तक जिले में लंबित शिकायतों / आवेदनों की संख्या 14 हजार 932 है. यानी इतने लोगों के आवेदनों की जांच नहीं हो पायी है.इसमें से कई फरियादी लगातार जिला कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है. ये यह जानने की बेताब है कि आखिर उनके आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई है.
लेकिन इन्हें हर बार यही बताया जाता है.कि उनके शिकायत की जांच चल रही है. जांच पदाधिकारी के द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है.
दिल्ली तक लगायी है गुहार
न्याय की आस में लोग दिल्ली तक गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय से 53 आवेदनों की जांच के लिए जिला स्तर पर भेजे गये है. जो लंबित है इसके अलावे लोग सीएम के पास भी आवेदन दिये थे. राज्य स्तर से जिला स्तर पर भेजे गये 1854 आवेदन लंबित है.
जबकि प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से भेजे गये 248 आवेदनों की जांच नहीं हो पायी है. इसी डीएम के जनता दरबार में प्राप्त 8378 आवेदन तथा डीएम के नाम से कार्यालय अधीक्षक के पास जमा हुए 4349 आवेदन लंबित है. जिसकी जांच रिपोर्ट एवं एक्शन टंकन रिपोर्ट जांच पदाधिकारी को नहीं भेजी गयी है. बताते चले कि सौ से अधिक विभागीय पदाधिकारी के पास ये जांच लंबित है. इन सभी पदाधिकारियों को जिला जन शिकायत कोषांग के माध्यम से आवेदन पत्र जांच के लिए भेजे गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें