खगड़िया : चौथम के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मानसी का वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के कारण अक्तूबर 2015 से विभाग का कार्यबाधित है.विभागीय जानकारी के अनुसार मानसी प्रखंड के बीइओ चंद्र प्रभा सिहं 31 सितंबर 2015 को सेवा निवृत हो केबाद पद रिक्त था. डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा अक्तूबर 2015 में चौथम बीइओ […]
खगड़िया : चौथम के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मानसी का वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के कारण अक्तूबर 2015 से विभाग का कार्यबाधित है.विभागीय जानकारी के अनुसार मानसी प्रखंड के बीइओ चंद्र प्रभा सिहं 31 सितंबर 2015 को सेवा निवृत हो केबाद पद रिक्त था. डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा अक्तूबर 2015 में चौथम बीइओ राम कुमार सिंह को दैनिक कार्य निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया था.
लेकिन वित्तीय प्रभार नहंी मिलने केकारण तीन दिवसीय प्रशिक्षण से लेकर 30 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नहीं किया जा रहा है. मानसी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे चौथम बीइओ को वित्तीय प्रभार के लिये प्राथमिक निदेशक को पत्र भेजा गया है. निर्देश मिलते ही वित्तीय प्रभार दे दिया जायेगा.
चलाया सफाई अभियान
खगड़िया. स्थानीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस से जुड़े छात्राओं ने सोमवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीवनंदन शर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया . सफाई अभियान में छात्रा शोभा कुमारी, चांदनी, पूजा, स्वेता, रीता आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर पूर्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ कुमारी रेणुका, डॉ शोभा रानी, डॉ नूतन , रणधीर, पुतुल भारती समेत अन्य लोग मौजूद थे.