27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकनी बढ़ी, घरों में दुबके लोग

न्यूनतम तापमान : 10 अधिकतम तापमान : 19 खगड़िया : बीते दो दिन पहले हुई रिमझिम बारिश ने जाती ठंड को वापस बुला दिया है. शीतलहर की वजह से ठंड का प्रकोप काफी तेज हो गया है और कनकनी बढ़ गयी है. इसकी वजह से लोग अपने-अपने घर में कंबल और रजाई के नीचे दुबकने […]

न्यूनतम तापमान : 10

अधिकतम तापमान : 19
खगड़िया : बीते दो दिन पहले हुई रिमझिम बारिश ने जाती ठंड को वापस बुला दिया है. शीतलहर की वजह से ठंड का प्रकोप काफी तेज हो गया है और कनकनी बढ़ गयी है. इसकी वजह से लोग अपने-अपने घर में कंबल और रजाई के नीचे दुबकने को विवश हो गये हैं. लोग अपने-अपने घरों में ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर आदि का सहारा लेते दिखे. वहीं बाजार में भी लोग गरम कपड़ों में नजर आये. दिन में भी बाजार बंदी जैसा दिख रहा था. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.
तापमान में गिरावट
बीते दो दिनों से जारी शीतलहर के बीच शहर में कहीं कहीं लोग अलाव तापते नजर आये. दिन ब दिन ठंड के बढ़ते हुए प्रकोप से लोगों घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था से लोगों ने ठंड से राहत पायी. जबकि कुछ लोग अपने जुगाड़ से भी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं. हालत यह है कि अलाव देखते ही लोगों की भीड़ जुट जाती है. पिछले दो दिनों से चल रही ठंडी हवा के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. खास कर स्कूली बच्चों को इससे काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें