खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के दुर्गा स्थान के समीप मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरों ने हजारों की चोरी कर ली. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को खगड़िया-बखरी पथ को जाम कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक रामानंद सागर के पहुंचने के बाद लोगों ने जाम हटाया. पुलिस उपाधीक्षक ने लोगों से आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी कर ली. इस दौरान उन्होंने आभूषण की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन तिजोरी तोड़ने में असफल रहे. जबकि मोबाइल दुकान गौरव कम्यूनिकेशन में एक दर्जन से अधिक मोबाइल, एलइडी वल्ब, रिचार्ज कूपन व 12 हजार रुपये की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि मोबाइल दुकानदार गौरव कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.