11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा कर जमा कराया बिजली बिल

खगड़िया : अब तक की छानबीन में 253 विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल में हेराफेरी के नाम पर करीब 21 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है. इनमें कई ऐसे उपभोक्ताओं के बारे में भी विभाग को जानकारी मिली है, जिनका बिजली बिल 50 हजार रुपये तक बकाया था, जिसे फर्जीवाड़ा के सहारे जमा करने […]

खगड़िया : अब तक की छानबीन में 253 विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल में हेराफेरी के नाम पर करीब 21 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है. इनमें कई ऐसे उपभोक्ताओं के बारे में भी विभाग को जानकारी मिली है, जिनका बिजली बिल 50 हजार रुपये तक बकाया था, जिसे फर्जीवाड़ा के सहारे जमा करने का गोरखधंधा किया गया है. इनमें कई बड़े व्यवसायी से लेकर विभिन्न वर्गों के उपभोक्ता शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला
कनीय विद्युत अभियंता राजस्व अभिषेक रंजन ने चित्रगुप्त नगर थाना में आवेदन देकर अपने ही कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर व मीटर रीडर एजेंसी के खिलाफ फर्जीवाड़ा के सहारे सरकारी राजस्व की हेराफेरी की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इसमें साफतौर पर कहा गया है कि मीटर रीडर एजेंसी की मिलीभगत से कार्यपालक सहायक द्वारा बिजली बिल कम करने के नाम उपभोक्ताओं से ठगी करने सहित सरकारी राजस्व का चूना लगाया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें