28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दाव पेंच

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दाव पेंच फोटो है 4 मेंकैप्सन- अखाड़ा में कुश्ती करते पहलवानप्रतिनिधि, महेशखूंटमकर संक्रंति के अवसर पर नवयुवक आखाड़ा समिती मदारपुर की ओर से दो दिवसीय दंगल का आयोजन डीएवी कौआकौल के समीप हुआ. दंगल के दूसरे दिन नवगछिया के प्रियवत कुमार ने टीकाराम के अमीन को पछाड़ा वहीं बीडीओ कुमार […]

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दाव पेंच फोटो है 4 मेंकैप्सन- अखाड़ा में कुश्ती करते पहलवानप्रतिनिधि, महेशखूंटमकर संक्रंति के अवसर पर नवयुवक आखाड़ा समिती मदारपुर की ओर से दो दिवसीय दंगल का आयोजन डीएवी कौआकौल के समीप हुआ. दंगल के दूसरे दिन नवगछिया के प्रियवत कुमार ने टीकाराम के अमीन को पछाड़ा वहीं बीडीओ कुमार ने दरभंगा के सोहल को पटखनी दी. अपने दांव व पेंच से रोहियार के दीपक ने टीकारापुर के धमेन्द्र को पटखनी दी. जबकि कुश्ती में धमेंद्र ने रोहित को पटखनी दी. दो दिनों से चल रहे इस दंगल में अन्य जिले से आये पहलवानों ने अपना अपना दाव पेंच अजमाया. विजेता पहलवानों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर विकास कुमार,नवीन कुमार,पूर्व मुखिया दानी यादव, वचनदेव यादव,रामप्रकाश यादव, उपेन्द्र यादव, नरायण यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें