13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक नहीं पहुंचे प्रभार देने

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक नहीं पहुंचे प्रभार देनेमामला धनावती उच्च विद्यालय का रविवार को प्रभार सौंपने का दिया था आश्वासनफोटो है 15 मेंकैप्सन- बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि, चौथमधनावती उच्च विद्यालय भुतौली के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार से विद्यालय प्रभार को लेकर रविवार को विद्यालय निगरानी समिति की आम बैठक हुई. पूर्व की बैठक में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक […]

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक नहीं पहुंचे प्रभार देनेमामला धनावती उच्च विद्यालय का रविवार को प्रभार सौंपने का दिया था आश्वासनफोटो है 15 मेंकैप्सन- बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि, चौथमधनावती उच्च विद्यालय भुतौली के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार से विद्यालय प्रभार को लेकर रविवार को विद्यालय निगरानी समिति की आम बैठक हुई. पूर्व की बैठक में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने रविवार की बैठक में प्रभार सौंपने की बातें कही थीं. पर, प्रभार सौंपने के आश्वासन के बावजूद भी रविवार को वह न ही बैठक में आये और न ही प्रभार सौंपा. बैठक में उपस्थित निगरानी समिति एवं ग्रामीण पूर्व प्रधानाध्यापक के इस रवैये पर खफा दिखे. बैठक के दौरान प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से प्राप्त अनुदान, मैट्रिक के फॉर्म भराने के नाम पर अवैध वसूली एवं विद्यालय में परिवारवाद की मंशा से प्रभार देने से कतरा रहे हैं. अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक का सेवा विस्तार कानूनी पेच में दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विद्यालय तदर्थ कमेटी एवं शिक्षा विभाग से पांच वर्षों के सेवा विस्तार की दावेदारी कर रहे हैं. जबकि निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) बिहार आरबी चौधरी के ज्ञापांक 410 27 जनवरी 2014 ने इसी तरह के मामले में उच्च न्यायालय के सीडब्लूजेसी नंबर 18872/12 के पारित आदेश का हवाला दिया है कि सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रधानाध्यापक पद बने रहने का कोई औचित्य नहीं बनता है. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के ज्ञापांक 725, 25 सितंबर 2014 के तहत तदर्थ समिति द्वारा किये गये कार्यों को नियम विरुद्ध होने की स्थिति में अमान्य कर दिया गया. उक्त विभागीय पारित आदेश के बावजूद सेवा विस्तार की दावेदारी नियम के विरुद्ध है. भतीजे को बनाया प्रधानाध्यापक आरोप के घेरे में आये सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने अपनी कुरसी खतरे में देख कर विद्यालय में अनुसेवक पद पर बहाल विनय कुमार निराला को नियम के विरुद्ध प्रधानाध्यापक बना दिया. इसमें विद्यालय स्थापना से आज तक कार्यरत वरीय शिक्षक की उपेक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें