खगड़िया : केंद्र सरकार की विफलता के विरोध में खगडि़या लोकसभा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार की देर शाम गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया. साथ ही कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल कर नगर का भ्रमण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व लोक सभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सुमन ने किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय पर कोई लगाम नहीं है. आतंकवाद रोकने में केंद्र सरकार विफल है. कांग्रेसियों ने शहीद को सच्चा सपूत बताते हुए नमन किया. तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया. मौके पर लोक सभा महासचिव रणवीर कुमार ने केंद्र सरकार की भर्त्सना की. वहीं उपाध्यक्ष भास्कर सिंह, नीरज कुमार, बाबर आलम, प्रफुल्ल कुमार, शंभु आनंद, सुभाष कुमार गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.