7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी कटाव से ग्रामीणों में दहशत दर्जन भर परिवार कटाव की जद में

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के जमींदारी बांध के समीप बसे विस्थापित परिवारों पर कोसी कहर बरपाने लगी है. नदी के जलस्तर में गिरावट होते ही कोसी नदी में कटाव तेज होने से इसके निशाने पर आने वाले परिवारों के रातों की नींद हराम हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बीते 31 दिसंबर के रात्रि से […]

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के जमींदारी बांध के समीप बसे विस्थापित परिवारों पर कोसी कहर बरपाने लगी है. नदी के जलस्तर में गिरावट होते ही कोसी नदी में कटाव तेज होने से इसके निशाने पर आने वाले परिवारों के रातों की नींद हराम हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बीते 31 दिसंबर के रात्रि से कोसी नदी में कटाव ने आक्रामक रुख धारण कर लिया है.

कटाव पर शीघ्र काबू पाने का प्रयास नहीं किया गया तो दर्जनों परिवारों का घर कोसी नदी के गर्भ में समा सकता है. कटाव के आक्रामक रुख को देख इसके निशाने पर आने वाले परिवारों में दहशत का माहौल कायम है. वे दूसरे जगह अपना नया घर बसाने के लिए जमीन का तलाश कर रहे हैं.

दूसरे जगह जाने की बनी मजबूरी : वहीं कई परिवार तो अपना घर द्वार यहां से हटाकर दूसरे जगह पर ले जा रहे हैं. कटाव से पचाठ मुनिटोला, इतमादी पंचायत के गांधीनगर पंचबीघी, डुमरी पंचायत के डुमरी, तेलिहार पंचायत के तिरासी एवं कामास्थान मुशहरी में कोसी का कटाव जारी है.

कटाव को रोकने का प्रयास अगर समय रहते नहीं किया गया तो पचाठ मुनि टोला का अस्तित्व निकट भविष्य में समाप्त हो जाने की प्रबल संभावना बनी हुई है.

कटाव रोकने की मांग : कटाव से आशंकित अमोद कुमार झा, शंभु कुमार झा, जयकृष्ण सिंह, रीता देवी सहित दर्जनों परिवारों ने सीओ को आवेदन देकर कटाव निरोधी कार्य चलाकर इस पर अंकुश लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना एक से दो फिट जमीन नदी के गर्भ में विलीन हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें