28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राटन पंचायत में योजनाओं के चयन में अनियमितता

राटन पंचायत में योजनाओं के चयन में अनियमितता प्रतिनिधि, खगड़ियागोगरी प्रखंड के राटन पंचायत में योजनाओं के चयन में अनियमितता किये जाने का मामला गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचा. राटन पंचायत की उपमुखिया कुमारी रतन, वार्ड सदस्य मानिक यादव, सीता देवी, रंजन देवी, सीमा देवी, बच्चन तांती, दिलीप कुमार महतो, आरपी सहनी, […]

राटन पंचायत में योजनाओं के चयन में अनियमितता प्रतिनिधि, खगड़ियागोगरी प्रखंड के राटन पंचायत में योजनाओं के चयन में अनियमितता किये जाने का मामला गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचा. राटन पंचायत की उपमुखिया कुमारी रतन, वार्ड सदस्य मानिक यादव, सीता देवी, रंजन देवी, सीमा देवी, बच्चन तांती, दिलीप कुमार महतो, आरपी सहनी, सोनी देवी, गणेश कुमार, मनोज कुमार आदि वार्ड सदस्यों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर कहा कि मुखिया महेंद्र साह ने ग्राम सभा की पंजी एवं कार्यकारिणी की पंजी पर वार्ड सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करवा लिये. पंजी को अपने घर पर रख कर प्रस्ताव संख्या एवं योजना का नाम अपने अनुसार चयन करते है. वार्ड सदस्यों ने जांच की मांग की है. वहीं अलौली प्रखंड चांदपुरा, खर्द निवासी समरती देवी, मनीष कुमार, सतीश कुमार, मिथलेश, रंजीत सहित करीब पांच दर्जन लोगों ने आवेदन देकर मुखिया एवं कुछ वार्ड सदस्यों द्वारा पैसे लेकर सरकारी योजना का चापाकल वितरण किये जाने की शिकायत की. इन लोगों ने प्रभारी डीएम सह एडीएम को दिये आवेदन में कहा है कि जिस व्यक्ति को पूर्व में चापाकल दिया जा चुका है, उसी को दोबारा चापाकल दिया गया है. शिकायत कत्ताओं ने इंदिरा आवास योजना, राशन कार्ड वितरण में भी गड़बड़ी किये जाने की शिकायत की. इसके बाद इसके जांच के आदेश दिये गये. जनता दरबार में अन्य दिनो की भांति जमीन विवाद के कई मामले सामने आये. कुछ मामले को एडीएम ने स्वयं सुना, तो कुछ मामले सदर डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो ने सुना तथा कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें