23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में आधा दर्जन घायल

गोगरी : थाना क्षेत्र के श्रीशिरनियां गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.घायलों में दो को रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. मारपीट में एक पक्ष से भाजपा के जिला महामंत्री करुणोश मिश्र भी घायल […]

गोगरी : थाना क्षेत्र के श्रीशिरनियां गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.घायलों में दो को रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.

मारपीट में एक पक्ष से भाजपा के जिला महामंत्री करुणोश मिश्र भी घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन की आड़ को लेकर शंकर मिश्र व करुणोश मिश्र के बीच विवाद शुरू हो गया.

विवाद गाली-गलौज के बाद मारपीट तक पहुंच गयी. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. शंक र मिश्र पक्ष की तरफ से वे स्वयं, हर्षवर्धन मिश्र व अमित मिश्र घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से भाजपा के जिला महामंत्री करुणोश मिश्र, नलिनेश मिश्र व वरुणोश मिश्र घायल हो गये हैं.

करुणोश मिश्र व वरुणोश मिश्र के सिर में चोट लगी है. घायलों को ग्रामीणों की मदद से गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरुणोश मिश्र व हर्षवर्धन मिश्र को रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना के एसआइ भगवान सिंह सशस्त्र बल के साथ गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों का बयान कलम बंद किया.

इधर, मंगलवार को दिन भर गोगरी रेफरल अस्पताल में राजनीतिक दलों के लोगों का जमावड़ा होता रहा. भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने जिला महामंत्री का हालचाल जाना. वहीं जदयू के जिला महासचिव अरुण कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मो फिरोज खां, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल आदि ने भी दोनों पक्ष से मिल कर हाल चाल पूछा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें