बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय परिसर में पार्टी के निर्णय के बावजूद प्रतिनियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक के नहीं आने से बिक्षुब्ध पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करने का निर्णय लिया. कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि उक्त पर्यवेक्षक ने जिले मे बैठ कर ही कागजी खानापूर्ति कर पूर्व प्रखंड अध्यक्षों को बगैर कार्यकर्ताओं की सहमति के निर्वाचित कर दिया.
इसके कारण रविवार को निर्धारित कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के नहीं आने पर दल दो गुटों में स्पष्ट तौर पर बंट गया. अध्यक्ष पद के लिए चल रही गुटबाजी रविवार को राजद के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भी स्वीकार की.
राजकिशोर यादव को बनाया प्रखंड अध्यक्ष : कागजी सांगठनिक चुनाव से नाराज एक गुट के कार्यकत्ताओं ने विरोध में पर्यवेक्षक के अनुपस्थिति में अवकाश प्राप्त शिक्षक राजकिशोर यादव को प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चयनित कर लिया. संगठन को अपने अनुभव व रणनिति से मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंप दी.
इसके अलावा आवश्यक सहयोग के लिए उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार निरू एवं सचिव पद के लिए महावीर प्रसाद शर्मा को चयनित कर प्रखंड में पार्टी संगठन की कमान सौंपी गयी. इस चुनावी बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश सचिव विजय कुमार मंडल ने की. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कमेटी के निर्देश के आलोक में रविवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक का आयोजन कर लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था.
लेकिन इस चुनाव के बारे में पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को वतर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अथवा पर्यवेक्षक के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कागजी चुनाव का विरोध करते हुए अध्यक्ष का चुनाव किया. इस चुनाव में पार्टी के नरेंद्र कुमार नीरु दुन्नीलाल यादव लखनलाल यादव, पूर्व मुखिया ताराकांत यादव, जयप्रकाश शर्मा, विजय यादव, दीपनारायण यादव, शंकर यादव, शशि शर्मा सहित लगभग पांच दर्जन के करीब राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.