खगड़िया : ट्रेन डकैती कांड के मास्टरमाइंड टीकारामपुर दियारा निवासी संतोष यादव को रेल पुलिस रिमांड पर लेगी. बीते दिनों अपने साथियाें के साथ अपराध की योजना बनाते मानसी थाना पुलिस के हत्थे चढ़े संतोष यादव फिलहाल मंडल कारा खगड़िया में बंद है.
जिसे रिमांड पर लेने के लिये मानसी रेल थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता मिथिलेश कुमार ने न्यायालय से अनुरोध किया है. रेल थानाध्यक्ष श्री कुमार ने नये साल में न्यायालय खुलने के बाद रिमांड मिलने की उम्मीद जतायी है. उन्होंने बताया कि बीते 11 दिसंबर की आधी रात में कटिहार रेलखंड पर पसराहा व गौछारी रेलवे स्टेशन के बीच सवारी गाड़ी में यात्रियों से लूटे गये
दो मोबाइल व अन्य जेवरात मास्टरमाइंड संतोष के घर से बरामद किया गया है. इस पूरी घटना को संतोष के नेतृत्व में आठ अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस दौरान यात्रियाें से मारपीट कर नकदी व जेवरात व मोबाइल की लूट लिये गये.