7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवका में बीज उत्पादन क्षेत्र की जांच की गई

देवका में बीज उत्पादन क्षेत्र की जांच की गईफोटो है 19 मेंकैप्सन- किसानों को संबोधित करते कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षा निदेशक खगड़िया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशक डा आरके सोहाने ने शनिवार को जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने केंद्र के सभी वैज्ञानिकों द्वारा किये […]

देवका में बीज उत्पादन क्षेत्र की जांच की गईफोटो है 19 मेंकैप्सन- किसानों को संबोधित करते कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षा निदेशक खगड़िया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशक डा आरके सोहाने ने शनिवार को जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने केंद्र के सभी वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिया. उन्होंने केंद्र के बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया. साथ ही चौथम प्रखंड के देवका गांव में केंद्र द्वारा आयोजित जय किसान जय विज्ञान सप्ताह समारोह कार्यक्रम में भाग लिया. जहां उन्होंने कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर नये तकनीक अपना कर खेती करने पर जोड़ दिया. उन्होंने खेती में जैविक खाद तथा जीवाणु खाद के उपयोग को बढ़ाने की बातें कही. केंद्र के वैज्ञानिक जितेंद्र कुमार ने रबी फसलों में खर-पतवार प्रबंधन की जानकारी दी. सीमा कुमारी ने रबी फसलों में कीट-व्याधि नियंत्रण के बारे में, ई मनोज कुमार राय ने विलंब से गेहूं की खेती के लिए जीरो टिलेज मशीन द्वारा गेहूं की खेती कर कम लागत में अधिक उपज लेने के उपाय बताये. साथ ही डा अनीता कुमारी ने ग्रामीण महिलाओं को अपना खाली समय में मशरूम उत्पादन पर बल दिया. केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा. ब्रजेन्दु ने सभी किसानों का धन्यवाद किया. इस अवसर पर किसान पुलकित सिंह, अशोक कुमार, खुबेश पासवान, जयकिशोर पासवान, ललित चौधरी समेत लगभग 200 किसानों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें