Advertisement
किसानों से वसूले जा रहे हैं जमीन के अधिक रेट
खगड़िया : जिले के किसानों को इस वर्ष काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पहले प्रकृति आपदा के कारण इनके रबी फसल (गेहूं , सरसों ) को काफी नुकसान हुआ था. अब इन्हें अधिक मालगुजारी रेंट देकर दोहरी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हाल के दिनों में यह बातें सामने आयी है कि किसानों […]
खगड़िया : जिले के किसानों को इस वर्ष काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पहले प्रकृति आपदा के कारण इनके रबी फसल (गेहूं , सरसों ) को काफी नुकसान हुआ था. अब इन्हें अधिक मालगुजारी रेंट देकर दोहरी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हाल के दिनों में यह बातें सामने आयी है कि किसानों से जमीन का अधिक मालगुजारी शुल्क लिया जा र हा है.
बीते मंगलवार को सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था. जहां दर्जनों किसानों ने अपनी अपनी जमीन का मालगुजारी रसीद कटवाया, जानकार किसान बताते है कि इस शिविर में 60 रुपये की दर से एक वर्ष के लिए जमीन का रसीद काटा गया. किसानों के मुताबिक हाल के दिनों में जमीन का मालगुजारी शुल्क बढ़ा ही नहीं है.
फिर भी राजस्व कर्मचारी द्वारा मनमाने तरीके से अधिक रेंट लिया गया. शिविर में आये दर्जनों किसानों ने रसीद नहीं कटवाया.
किसान मृत्युंजय सिहं , लालो सिंह, मंटून सिंह, महंथ दयासागर ने बताया कि अधिक रेंट लिए जाने के कारण इनलोगों ने अपनी जमीन का रसीद नहीं कटवाया है. इन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे डीएम से करेंगे. यहीं स्थिति अंचल के अन्य पंचायतों की है . जहां किसानों से अधिक रेंट लिए जा रहे है.
कहते हैं राजस्व कर्मचारी
इधर पूछे जाने पर राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला स्तर से इस वर्ष काफी अधिक लक्ष्य दिया गया है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं बताया कि इस वर्ष रेंट बढ़ा है अथवा नहीं . यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि जमीन का रेंट बढ़ा है या फिर लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसानों से निर्धारित राशि से अधिक रेंट लिये जा रहे है.
कहते है अधिकारी
इधर प्रभारी डीएम सह एडीएम मुनीलाल जमादार ने कहा कि मामला गंभीर है. जमीन का मालगुजारी रेंट बढ़ाने का अधिकार राजस्व कर्मचारी को नहीं है. अभी तक उनके पास इस प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं है. इस मामले की जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement