29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मत्रिों को मिला प्रशक्षिण , अब ये लोगों को करेंगे प्रशक्षिति

खगडि़या : देश की एक बड़ी आबादी बैंकिंग शिक्षा से वंचित है. जिन्हें वित्तीय शिक्षा का ज्ञान दिलाना अनिवार्य है. बैंकिंग शिक्षा से अशिक्षित लोगों को इस क्षेत्र का ज्ञान दिलाने तथा बैंकिंग सुविधा से वंचित लोगों को उनके गांव में भाग दिलाने के लिए बैंक मित्र को बहाल किया गया है. उक्त बातें फिनों […]

खगडि़या : देश की एक बड़ी आबादी बैंकिंग शिक्षा से वंचित है. जिन्हें वित्तीय शिक्षा का ज्ञान दिलाना अनिवार्य है. बैंकिंग शिक्षा से अशिक्षित लोगों को इस क्षेत्र का ज्ञान दिलाने तथा बैंकिंग सुविधा से वंचित लोगों को उनके गांव में भाग दिलाने के लिए बैंक मित्र को बहाल किया गया है.

उक्त बातें फिनों के जिला समन्वयक शैलेंद्र झा ने बैंक मित्रों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कही. रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में यूनियन बैंक के सर्विस एरिया में पड़ने वाले 31 गांवों के 41 बैंक मित्रों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पहले बैंक मित्रों को प्रशिक्षित करना है

तथा आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले परीक्षा की जानकारी देना है. फीनों के जिला समन्वयक ने बताया कि यूनियन बैंक तथा फीनों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. जिसमें बैंक मित्रों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, मोबाइल बैंकिंग सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी.

ताकि विकास मित्र प्रशिक्षण लेकर अच्छे तरीके से अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर सके तथा लोगों को इन सारी योजनाओं की जानकारी दे सके. मौके पर रूढ़ सेठी के निदेशक वंशी झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें